16 जून से हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा ट्रेन राजस्थान के जोधपुर से 15 मिनट पहले प्रस्थान करने के बाद भी अपने पूर्व निर्धारित समय से 15 मिनट लेट हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी
रेलवे द्वारा हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने और प्रस्थान करने के समय में परिवर्तन किया है. यह बदलाव 16 जून से लागू होगा. ट्रेन राजस्थान के जोधपुर से 15 मिनट पहले प्रस्थान करने के बाद भी अपने पूर्व निर्धारित समय से 15 मिनट लेट हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. दरअसल रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 02307, हावड़ा-जोधपुर स्पेशल 16 जून से हावड़ा स्टेशन से पूर्व समय रात 11.40 के स्थान पर परिवर्तित समय 11.25 बजे यानी 15 मिनट पहले प्रस्थान करेगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 02308, जोधपुर-हावड़ा स्पेशल 16 जून से जोधपुर से अपने पूर्व समयानुसार संचालित होकर पूर्व समय अल सुबह 4.15 के बजाय परिवर्तित समय 4.30 बजे यानी 15 मिनट लेट हावड़ा पहुंचेगी.
बता दें कि लॉकडाउन के दो महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद रेलवे एक जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इन ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन करा कर ही यात्रा किया जा सकता है. इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले किसी भी मुसाफिर के लिए सफर करने पर मनाही है. खास बात है कि जनरल बोगी के लिए भी पहले से टिकट लेना आवश्यक है.