मुंबई मीरा भाईंदर 106 नए पॉजिटिव कोला खड़ा हुआ 667

मुंबई के मीरा भाईंदर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है शनिवार रात्रि रिपोर्ट के अनुसार मीरा भाईंदर में आज 106 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमें से 44 मीरा रोड से सामने आए वही 34 भाईंदर ईस्ट, और 28 भाईंदर वेस्ट के सामने आए
मीरा भाईंदर में आज कुल 4488 नमूने लिए गए जिनमें से 2767 लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आई और 207 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है वही मीरा भाईंदर मैं आज 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई मीरा भायंदर में अब तक 81 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है



मुंबई मीरा भाईंदर से संवाददाता उज्जवल शाह की रिपोर्ट.