यह वह समय है, जब पूरा विश्व कोरोना संकट से गुजर रहा है। इस विकट समय में हम सब का यह दायित्व है कि पीड़ित मानवता के लिए हम सब भी अपना योगदान दें। हम सभी यह जानते हैं, कि कलाएं व्यक्ति को उर्वर करती है। उल्लास और उमंग बनाये रखती है। यह समय घर पर रहकर सृजन करने का है।इसी उद्देश्य से कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान द्वारा ख्यातनाम कलाकारों का सात दिवसीय (17 से 23 अप्रैल 2020) एक ऑनलाइन कला शिविर आयोजित किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी श्री विनय शर्मा ने बताया कि....
इस शिविर में घर बैठे ही अपनी शैली में सम-सामयिक विषय संवेदनाओं पर कलाकृति सृजित करनी है।कलाकारों की भागीदारी से ही ऑनलाइन शिविर सार्थक हो रहा है। 17 अप्रैल को प्रातः 11 बजे आप अपने स्टूडियो, घर पर ही शिविर का स्वयं उद्घाटन किया। इस संदर्भ में सभी कलाकारों से अपेक्षा की गयी है कि वे सृजन कार्य कर अपना छायाचित्र व्हाट्सअप पर, या मेल से भेजे ।
अकादमी की तरफ से कलाकारों द्वारा सृजित कलाकृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कलाकृतियों पर ख्यात कला समीक्षक से लिखवाया भी जाएगा। इस कला शिविर के ख्यातनाम कलाकारों अजमेर से राम जैसवाल, योगेश वर्मा, गिरीश चौरसिया, गरिमा व्यास चौरसिया, अनुपम भटनागर, प्रहलाद शर्मा, देवेंद्र, लक्ष्यपाल, कपिल आदि चित्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है। श्री गिरीश ने बताया कि कोरोना काल मे सामाजिक दूरी को ध्यान मे रखते हुए यह ऑनलाइन कला शिविर एक अहम पहल हैं।
चित्रों की ऑनलाइन नीलामी की जायेगी व प्राप्त धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष मे दान किया जायेगा। गिरीश चौरसिया इस हेतु अपनी शैली में जलरंग के मध्यम से प्राकृतिक व ऐतिहासिक धरोहर के सौंदर्य को चित्रित कर रहे है, वही योगेश वर्मा अपनी आधुनिक शैली में परस्पर अंतर्सम्बंधो को एक्रिलिक रंगो में चित्रित कर रहे है, तथा महिला चित्रकार गरिमा व्यास कैनवास पर मौलिक शैली में सामाजिक सौंदर्य को अलग अंदाज में चित्रित कर रही हैं। सभी चित्रकार घरों से ही अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के द्वारा जुड़कर एक लंबी सृजनात्मक श्रृंखला बनाकर कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्रालय की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने ऑनलाइन वॉट्सअप ग्रुप में सभी कलाकारों की प्रशंसा की व कला शिविर की शुभकामनाएँ दी। सभी कलाकार "वर्क फ्रॉम होम"ऑनलाइन वॉट्सअप ग्रुप एवं फेसबुक पेज के माध्यम से निरंतर कला संवाद कर रहे है।